इस अस्पताल में 104 बच्चों की मृत्यु के बाद दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री का ऐसे हुआ भव्य स्वागत, अस्पताल के इर्द-गिर्द पकड़े गए…

जेके कर्ज़ अस्पताल में 104 बच्चों की मृत्यु के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा है शुक्रवार को उस समय प्रशासन ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं जब स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के स्वागत के लिए जेके कर्ज़ अस्पताल में ग्रीन कार्पेट बिछा दिया गया

बता दें इस अस्पताल में पिछले 34 दिनों में अब तक 104 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन प्रदेश के स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा इस 33 दिन तक इस अस्पताल का दौरा करने नहीं आए

वहीं स्वास्थ्य मंत्री के दौरे की सुनकर प्रशासन इस अस्पताल में ताबड़तोड़ कार्य करवाने में जुट गया इसी के तहत उनके स्वागत में ग्रीन कार्पेट बिछा दिया गया हालांकि जब इस पर मीडिया की नजर पड़ी तो यह कार्पेट हटा भी दिया गया

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया भाजपा पर आरोप
स्वास्थ्य मंत्री पर शर्मनाक सियासत करने का आरोप लगाया है रघु शर्मा ने बोला है कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त जब केन्द्र सरकार की कमेटी की रिपोर्ट मान चुकी है कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोई क्लीनिकल लापरवाही नहीं बरती गई, तब भाजपा नेताओं को कोटा के अस्पताल को पर्यटन का अड्डा नहीं बनाना चाहिए  रघु शर्मा ने राजस्थान में वसुंधरा सरकार पर कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई घोषणाओं को भी लागू नहीं करने का आरोप लगाया

अस्पताल के इर्द-गिर्द पकड़े गए 50 सूअर
बच्चों की मृत्यु के बाद नींद से जागे नगर निगम की ओर से अस्पताल परिसर के आसपास घूम रहे आवारा सुअरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया गया है इस अभियान के तहत निगम की टीम अबतक करीब 50 सुअर पकड़ चुकी है निगम की टीम जेके कर्ज़ अस्पताल में सफाई अभियान भी प्रारम्भ करेगी ताकि अस्पताल आने वाले लोगो को गंदगी की समस्या से जूझना न पड़े

केंद्र की टीम जाएगी कोटा
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे के कर्ज़ हॉस्पिटल जाएगी इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त  क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे इसके अतिरिक्त जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्ष वर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के सीएम से बात की है उनके मुताबिक, केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के उपचार में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है