हाथरस मामला : प्रियंका गांधी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा महिलाएं अब…नहीं रहेंगी…

प्रियंका ने लिखा कि लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी एक बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं.

 

अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा.  बता दें कि हाथरस कांड को लेकर प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है.

कांग्रेस लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. हाथरस कांड में बीते दिनों में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें पीड़ित परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) मामले में कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा.

सोमवार को प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुज दिल हरकत है.