सर्दियों में बनाए हरी मटर का चोखा, जाने रेसिपी

सर्दियों में बाजार में हरी मटर की बहार आ जाती है। मटर इस मौसम में सस्ती मिलने लगती है। सीजनल सब्जी होने के कारण लोग इसे मजे से खाते हैं।वैसे तो हरी मटर कई तरह की सब्जियों के साथ मिलाकर खा सकते हैं।

आलू मटर की सब्जी हो या मटर गोभी और मटर पनीर, सभी में मटर का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपने केवल मटर की सब्जी खाई है? यहां मटर चोखा बनाने का तरीका बताया जा रहा है। आलू बैगन का चोखा तो खाया ही होगा, पर सर्दियों में मटर चोखा बनाकर आप चोखा के टेस्ट में कुछ बदलाव ला सकते हैं।

मटर चोखा बनाना आसान होता है। इसे आप नाश्ते में चाय के साथ तो खा ही सकते हैं। रोटी या पराठे के साथ लंच व डिनर में भी बना सकते हैं। मेहमानों के लिए झटपट खाना तैयार करना हो तो मटर चोखा बनाना बेस्ट रहेगा। 

मटर चोखा बनाने की सामग्री

हरी मटर, तेल, जीरा पाउडर, कटा हुआ प्याज, लाल मिर्च, गरम मसाला, उबले आलू, लहसुन, नींबू का रस, नमक।

मटर चोखा बनाने की रेसिपी

स्टेप 1- मटर का चोखा बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, लहसुन, हरी मिर्च को बारीक काट लें। मटर को छील कर धो लें।

स्टेप 2- अब एक नाॅन स्टिक पैन को आंच पर रख कर गर्म करें।

स्टेप 3- फिर इसमें दो चम्मच तेल डालकर पकाएं।

स्टेप 4- तेल गर्म होने पर एक चम्मच जीरा डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

स्टेप 5- अब एक कप कटा प्याज, लहसुन की चार कलियां और हरी मिर्च डालकर भूनें।

स्टेप 6- सब्जियों पर लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते हुए भूनें।

स्टेप 7- मसाला भुन जाए तो हरी मटर को मिला लें और नरम होने तक भून लें।

स्टेप 8- जब मटर पक जाएं तो उसमें एक उबला आलू मैश कर लें।

स्टेप 9- फिर गरम मसाला और नमक मिला लें।

स्टेप 10- सबसे आखिर में नींबू का रस और हरा धनिया अच्छे से मिलाकर गर्मागर्म सर्व करें।