यूपी में हुआ अब तक का सबसे बड़ा सिस्टम, अब रात के….देना होगा

वहीं इसे लाने के पीछे योगी सरकार का तर्क ये है कि इस Police commissioner system को लागू करने से जिले की लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकार नियुक्त किए गए पुलिस कमिश्नर के पास रहेंगे। आइए जानते हैं कि क्या है कमिश्नरी सिस्टम, इसमें क्या होते हैं अफसरों के हक (अधिकार)।

 

यूपी में पहली बार Police commissioner system लागू करने को योगी सरकार ने अनुमति दे दी है। जिसमें पुलिस आयुक्त प्रणाली की 50 वर्ष पुरानी मांग मान ली गई है।
आपको बता दें, योगी सरकार 2 शहरों में Police commissioner system लागू करने पर विचार कर रही थी। ये सिस्टम उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और नोएडा में लागू किया जा रहा है।
सबसे पहले आपको बता दें,  के बारे में योगी आदित्यनाथ ने बीते 50 वर्षों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए Police  की मांग की जा रही थी। हमारे कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया है।