एनपीआर को लेकर सरकार का बड़ा कदम, कहा नहीं जोड़ेंगे…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर गुरुवार को नरेंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार पर दुर्भावनापूर्ण एजेंडा रखने का आरोप लगाया  दावा किया कि मौजूदा एनपीआर यूपीए सरकार के समय के एनपीआर से बिल्कुल अलग है.

पूर्व गृह मंत्री ने बोला कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो वह 2010 के एनपीआर का साफ तौर पर समर्थन करे  यह भी स्पष्ट करे कि वह इसे राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) से जोड़ने का इरादा नहीं रखती है.

उन्होंने ट्वीट कर बोला कि मुझे खुशी है कि बीजेपी ने 2010 में शुरुआत हुए एनपीआर की एक वीडियो क्लिप जारी की है. कृपया इसे सुनिए. हम देश के सामान्य नागरिकों की बात कर रहे हैं. नागरिकता पर नहीं, निवास पर जोर है.

चिदंबरम ने दावा किया कि बीजेपी नीत सरकार का व्यापक  दुर्भावनापूर्ण एजेंडा है. इसलिए उनके द्वारा जिस एनपीआर को मंजूरी दी गई है वह खतरनाक  2010 के एनपीआर के लिखित ब्यौरे एवं सन्दर्भ से अलग है.

उन्होंने बोला कि अगर बीजेपी का इरादा ठीक है तो सरकार बिन शर्त यह कहे कि वह 2010 के एनपीआर फॉर्म  उसकी रूपरेखा का समर्थन करती है तथा इसे एनआरसी से जोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

क्या है एनपीआर

  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के जरिए सरकार देश के हर नागरिक की जानकारी रख सकेगी.
  • इसके तहत हर भारतीय नागरिक का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड लिया जाएगा  उनकी वंशावली भी दर्ज की जाएगी.
  • वैसे निवासी जो छह महीने या उससे ज्यादा समय से किसी क्षेत्र में रह रहा है, उसके लिए एनपीआर में पंजीकरण कराना जरूरी हो जाएगा.
  • एनपीआर को सरकार राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला, उप जिला और लोकल स्तर पर तैयार करेगी.
  • एनपीआर तीन चरणों में तैयार किया जाएगा – पहला चरण एक अप्रैल 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 के बीच होगा. इसमें केन्द्र  प्रदेश सरकार के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर महत्वपूर्ण आंकड़े जुटाए जाएंगे.
  • दूसरा चरण 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक होगा. इसके बाद तीसरा चरण होगा, जिसमें जुटाए आंकड़ों में महत्वपूर्ण संशोधन किए जाएंगे.