अमरूद और किन्नू की खेती करने वाले लोगो को सरकार देगी ये, 50 फीसदी…

उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।किरावली के कुकथला गांव में आलू, गेहूं की खेती सीमित कर किसानों ने फुलवारी और बागवानी से अपनी किस्मत संवारनी शुरू कर दी है।

 

यहां किसान चमेली, अशोक, बेर, हायकस, मौसमी, संतरा, चीकू, आम, जामुन, शहतूत, अंगूर, गुलाब, इमली, बेलपत्र की पौध उगा रहे हैं।

योजना में पौधे लगाने के बाद उद्यान विभाग जियोग्राफिकल टैगिंग कर इनकी मानीटरिंग करेगा। सर्वे के बाद तीन साल में किसान को 50 फीसदी अनुदान उसके खाते में पहुंचेगा।

राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 फीसदी अनुदान के लिए आगरा में 85 हेक्टेयर किन्नू की बागवानी और 10 हेक्टेयर अमरूद की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अभी तक 100 किसानों ने 50 हेक्टेयर किन्नू की खेती और पांच हेक्टेयर अमरूद की खेती के लिए पंजीकरण कराया है।

अमरूद और किन्नू के बाग लगाने पर सरकार किसानों को 50 फीसदी अनुदान देगी। आगरा जिले में इसके लिए अभी तक 100 किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। योजना में अभी 35 हेक्टेयर किन्नू और पांच हेक्टेयर अमरूद की खेती बची है।