देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर संभव कोशिशें करने वाली मोदी सरकार को जनता से सुनने को मिला ये…

कोरोना संकट से हिंदुस्तान में भी कठिन दशा हैं. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के विरूद्ध जंग बहुत ज्यादा पहले ही छेड़ दी बहुराष्ट्रीय मार्केट शोध फर्म इप्सॉस ने इस सर्वेक्षण के लिए 23-26 अप्रैल के बीच 13 राष्ट्रों के लगभग 26,000 लोगों से वार्ता की.

इप्सॉस इंडिया के सीईओ अमित अडारकर ने हिंदुस्तान सरकार के बारे में कहा, ‘सरकार ने बहुत ज्यादा पहले संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया व कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए कई साहसिक उपाए किए. अब सरकार ग्रीन जोन को सतर्कता के साथ आंशिक रूप से फिर से खोलने पर विचार कर रही है. सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर लोगों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के सरकार के ढंग की प्रशंसा की.’

सर्वेक्षण के मुताबिक करीब 75 फीसदी शहरी हिंदुस्तानियों ने महामारी को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ की किरदार को सकारात्मक माना, हालांकि ऐसा मानने वाले की संख्या पिछले हफ्ते के मुकाबले कम हुई है.