भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने शुरू किया ये अभियान, जारी हुआ ये नंबर…

सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 9454401866 जारी किया है. साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम के नंबर 0522- 2304937 पर कॉल करके कोई भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी कार्यालयों में फैले करप्शन को रोकने के लिए ये एक बड़ी पहल है.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की गई है. सरकार ने ट्वीट किया, ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बनें। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.’

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार रोकने को लेकर नई पहल की गई है. प्रदेश सरकार ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह की शुरुआत की है. यह अभियान 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा.

इसके तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर सरकार को भ्रष्टाचार की शिकायत या सूचना दी जा सकती है.