गांव में सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सकते में सरकार

कटघोरा में मिले कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री तालापारा में जुडऩे के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. तालापारा क्षेत्र को अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. इसके चलते यहां से आने – जाने वालों पर पुलिस (Police) नजर रखी हुई है. इस बीच मुंगेली के समीप एक गांव में तालापारा के एक युवक को पुलिस (Police) ने पकडा है. जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लालापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में एक व्यक्ति के घर एक युवक का बिना सूचना ठहरे होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस (Police) को दी. पुलिस (Police) की टीम ने दबिश देकर युवक को घर से पकडा.

.

मालूम हो कि कटघोरा में अचानक से सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश सरकार (Government) सकते में आ गया है. इन सक्रमितों से जुड़े हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री में एक संक्रमित के बेटी-दामाद के भी कोरोना के चपेट में आने की आशंका है. गुरुवार (Thursday) की देर रात ट्रेवल हिस्ट्री मिलने के बाद पता चला कि तालापारा में उनके बेटी-दामाद रहते हैं. वे महज 20 से 25 दिन पहले कटघोरा गए थे. इसके बाद से परिवार यहां आराम से घूम रहा था. इसके चलते यह इलाका अतिसंवदेनशील हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के तालापारा पहुंचने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.