जमात उल दावा के इन चार नेताओं का हुआ …

पंजाब पुलिस के एंटी टेररिज्म डिपार्टमेंट ने 70 वर्ष के सईद व उसके साथियों के विरूद्ध पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में 23 एफआईआर दर्ज की थीं।

बता दें कि हाफिज सईद की प्रतिनिधित्व वाला जमात उल दावा आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का मुखौटा है, जो 2008 में मुंबई में हमला करने के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 6 अमेरिकी भी शामिल थे।

कोर्ट ने बुधवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी व अभियोजन पक्ष को संदिग्धों के खिलाफ गवाह पेश करने का आदेश दिया।पाक की एंटी टेररिज्म न्यायालय ने आतंकियों की फंडिग के एक मुद्दे में मंगलवार को जमात उल दावा (JuD) के चार टॉप नेताओं को आरोपी बनाया है। ये आरोपी 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश करने वाले हाफिज सईद के करीबी हैं।

एंटी टेररिज्म न्यायालय ने हाफिज अब्दुल रहमान मक्की, मलिक जफर इकबाल, याहया अजीज व अब्दुल सलाम को आतंकियों की फंडिग करने के मुद्दे में आरोपी बनाया है। हालांकि चारों ने खुद को बेकसूर बताया व सुनवाई का सामना करने का निर्णय किया।