लॉन्च हुई Forza 350 मैक्सी-स्कूटर, जानिए ये है कीमत

होंडा के इस स्कूटर में नया 329.6cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। फोर्ज़ा 300 स्कूटर में पाए गए 279cc इंजन की तुलना में नया इंजन 50cc अधिक क्षमता का है।

 

279cc होंडा के इस स्कूटर का इंजन 25.1hp की पावर और 27.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि फोर्ज़ा 350 के पावर और टॉर्क का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह पुराने इंजन की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। इंजन CVT ट्रांसमिशन से लैस है।

दिग्गज ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने एक नया Forza 350 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है। इसे अभी थाईलैंड के बाजार में लॉन्च किया गया है। यह नया स्कूटर फोर्ज़ा 300 का रिप्लेसमेंट है।

Honda Forza 350 को दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और टूरिंग में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत 1,73,500 THB (थाईलैंड मुद्रा), यानी 4.16 लाख रुपये भारतीय मुद्रा के अनुसार और 1,82,900 THB यानि लगभग 4.35 लाख रुपये है। स्कूटर के दोनों वेरिएंट में मुख्य अंतर टॉप बॉक्स का है। टूरिंग वेरिएंट में टॉप बॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।