टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच लखनऊ में, चोट से उबरने के बाद जडेजा ने की वापसी

 भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 24 फरवरी से खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी में पहुंच चुकी है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। बुमराह को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था, जबकि जडेजा चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच खेलने के बाद से जडेजा टीम से बाहर चल रहे हैं। जडेजा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे।

जडेजा की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। सीरीज का पहला मैच 24, दूसरा 26 और तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी को खेला जाना है। पहला मैच लखनऊ में जबकि बाकी दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव।