इस फिल्ममेकर की बेटी ने संकट के समय में अपनी पेंटिंग को बेचकर पालतू जानवरों का भरा पेट

बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल फराह खान की बेटी ने पांच दिनों में स्केच बनाकर 70, 000 रुपए कमाए.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अन्या लोगों के पालतू जानवरों के स्केच बनाकर उसे 1 हजार रूपए में बेच रही है. इससे जितनी भी धनराशि इकट्ठा होगी. इसी के साथ फराह ने उन सेलेब्स का भी शुक्रिया किया है जिन लोगों ने अभी से उनकी बेटी की स्केचिंग के लिए एडवांस बुकिंग कर दी है.

इन रुपयों का इस्तेमाल जानवरों को खाना खिलाने में किया जाएगा. अब सभी दयालु लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने स्केच का आर्डर दिया और दान किया.’ फराह के ट्वीट पर नील नितिन मुकेश, दीया मिर्जा संग अन्य कई सेलेब्स ने जवाब दिया है. सभी आन्या की खूब तारीफ कर रहे हैं.