इटली में कोरोना वायरस से मरने वालो के आकडे ने चीन को भी छोड़ा पीछे, देखकर लोग हुए हैरान

बीते कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर मासूम लोगों की जान का शत्रु चुका है, हर दिन इस वायरस के कारण दुनियाभर में हजारों मौते हो रही है।कोरोना रोगियों के मुद्दे में वह भले अमेरिका व स्‍पेन के बाद तीसरे नंबर पर है, लेकिन इससे होने वाली मृत्यु के मुद्दे में वह दूसरे स्‍थान पर है।

इटली में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की संख्‍या घटने के कारण रोम की सरकार ने राहत की सांस ली है। आठ सप्‍ताह के लॉकडाउन में रविवार को महज 174 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

एक दिन में होने वाली मौतों का यह आंकड़ा अब तक की सबसे कम संख्‍या है। इससे यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि सोमवार को लॉकडाउन के तरीकों में थोड़ी ढील मिल सकती है।