कोरोना काल के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिला गिरावट, जानिये आज का रेट

कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें तेजी से गिर रही हैं. एक महीने में कच्चा तेल 85 फीसदी तक सस्ता हो गया है. जी हां, कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं. अगर एक लीटर में बदलें तो ये पानी से भी सस्ता है

आईओसी यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, समय दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 17.96 रुपये है. अगर आसान शब्दों में कहें तो विदेशों से कच्चा तेल खरीदने के बाद उसे रिफाइन करने के बाद कंपनियां 17.96 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध करा रही हैैं.