लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी के दाम में दर्ज हुई गिरावट, जानिये आज का रेट

सोने के वैश्विक हाजिर भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है।वहीं, चांदी के वायदा भाव में बुधवार सुबह उछाल देखने को मिला है। बुधवार सुबह एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.77 फीसद या 326 रुपये की बढ़त के साथ 42,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.14 फीसद या 2.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,697.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।सोने-चांदी के वैश्विक वायदा भाव की बात करें, तो सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.43 फीसद या 7.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1708.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

इसके अलावा चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 0.15 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 14.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।