CRPF को जल्द सरकार देगी ये सुविधा, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज CRPF के नए हेडक्वार्टर का शिलान्यास करेंगे यह हेडक्वार्टर सीजीओ कॉम्पलेक्स के पास बनाया जाएगा

 

साल 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का टारगेट है कुल 277 करोड़ की लागत से हेडक्वार्टर का निर्माण होगा 45,675 वर्गमीटर एरिया में तीन बेसमेंट के साथ 11 तल की ईमारत बनेगी

इस भवन में ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा उपस्थित रहेगी इसमें 520 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी रहेगी CRPF ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे बताते चलें कि पिछले महीने ही अमित शाह, CRPF के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित वर्तमान मुख्यालय में गए थे  उन्होंने देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों और जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी

अमित शाह के एक जून को गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी CRPF अधिकारियों से बल के हेडक्वार्टर में यह पहली बैठक थी शाह ने अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘नई दिल्ली में CEPF हेडक्वार्टर का दौरा किया सीआरपीएफ के जवान विभिन्न हिस्सों में देश की रक्षा करते हुए ‘सेवा और निष्ठा’ के अपने आदर्श वाक्य पर खरे उतरे हैं मैं CRPF कर्मियों और उनके परिवारों के साहस और बहादुरी को सलाम करता हूं हमें उनकी बहादुरी पर गर्व है ‘