बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने डीएम एसएसपी को बवाल मे हुए नुकसान की भरपाई का चेक सौंपा

बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने डीएम एसएसपी को बवाल मे हुए नुकसान की भरपाई का चेक सौंपा। पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने सरकारी संपत्ति का नुकसान किया था। जिसको लेकर नुकसान का प्रशासन ने आकलन किया था।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की। पहले तो उन लोगों ने जिला प्रशासन की जमकर तारीफ की।

वार्ड सभासद अकरम ने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था डीएम और एसएसपी की मेहनत का नतीजा है। जनपद में शांति के लिए जिला प्रशासन ने काफी प्रयास किए। वार्ड सभासद नाफे अंसारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी लोगों से मिलकर शांति समिति की बैठक की थी।

जिसका परिणाम है कि सब कुछ शांति से निपट गया और कहीं भी कोई अनहोनी की सूचना नहीं मिली। इसके बाद सभी ने पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की।

सभी ने 6,27,507 रुपये का चेक डीएम एसएसपी को सौंपा। पिछले जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पुलिस जीप समेत उपद्रवियों ने जमकर सरकारी संपत्ति का नुकसान किया था। जिसका आकलन जिला प्रशासन ने कर लिया था।