इस दिन लॉंच होगा iQOO Z5x, जाने कीमत से लेकर फीचर

कुछ दिन पहले ही जानकार आई थी कि iQOO Z5x को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वहीं बाद में कंपनी ने अधिकारिक रूप से जानकारी दे दी कि यह फोन 20 अक्टूबर को आ रहा है।

आशा है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी और यह फोन डुअल कैमरा सेंसर से लैस होगा जहां मेन कैमरा 50 MP का दिया जा सकता है। वहीं iQOO Z5x के प्रोसेसर को लेकर जानकारी सामने आई है। खबर है कि इस फोन को कंपनी MediaTek’s Dimensity 900 पर पेश किया जा सकता है। चीन की सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे लेकर जानकारी प्रदर्शित की गई है। मालूम हो कि Dimensity 900 एक 5G प्रोसेसर है जो 6nm फैब्रिकेशन पर तैयार है।

यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें एक डुअल कोर Cortex-A78 आर्किटेक्चर वाले प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है। वहीं दूसरा हेक्सा कोर (six) Cortex-A55 आर्किटेक्चर वाला प्रोसेसर है जो 2GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है। रही बात जीपीयू कि तो Arm Mali-G68 जीपीयू का उपयोग किया गया है।