एयर इंडिया के कर्मचारियों को जॉब की नहीं है कोई गारंटी

एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, (Air India Employees) की जॉब की कोई गारंटी नहीं है एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को जानकारी दी है कि विनिवेश के एक वर्ष के बाद उनकी नौकरियां जा सकती हैं कर्मचारियों की जॉब एक वर्ष तक सुरक्षित है विनिवेश के बाद छंटनी के अधिकार बदल सकते हैं डील के बाद स्टाफ की जॉब की गारंटी नहीं है

स्टाफ को VRS यानी वॉलियंटरी रिटायरमेंट स्कीम (Voluntary Retirement Scheme) के जरिए निकाला जा सकता है नए मालिक पर मेडिकल कॉस्ट का बोझ ना पड़े इसलिए स्टाफ को CGHS के दायरे में ना लाने की उम्मीद है इसके लिए एक अलग ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की आसार है ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम सरकार भर सकती है पायलट्स को एरियर देने पर भी संकट के बादल हैं

एअर इंडिया को बेचने के रास्ते में एक बड़ी रुकावट सरकार दूर करने जा रही है कंपनी को बेचने से पहले 58,000 करोड़ रुपये के इसके लोन को घटाकर आधे पर लाया जाएगा सरकार ने गुरुवार को बॉन्ड्स के जरिए 7,985 करोड़ रुपये जुटाए इस रकम का प्रयोग कंपनी का कर्ज़ चुकाने के लिए होगा इसके लिए एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स (AIAHL) के एकाउंट में लोकल बॉन्ड्स के 7,000 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए जाएंगे