कोरोना के बीच इस देश में आया भूकंप, मचा हाहाकार, भागे लोग

फिलहाल तो भूकंप की वजह से मकान ढहने या यातायात और संचार सेवाओं के बाधित होने की कोई खबर नहीं है। एक एजेंसी की खबर के अनुसार, काउंटी सरकार ने और जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों को गांवों और शहरों में भेजा है।

 

तिंगरी की सीमा नेपाल के दक्षिण हिस्से से लगती है। इस काउंटी के ज्यादातर इलाके माउंट एवरेस्ट नेशनल नेचर रिजर्व के हैं। घटना की खबर मिलते ही भूकंप के केंद्र स्थल पर दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया। 100 से अधिक दमकलकर्मियों और दर्जनों वाहनों को तैयार रहने को कहा गया है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है। इन्ही सबके बीच तिब्‍बत में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक सुबह 09:33 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। CENC ने कहा कि भूकंप का केन्द्र 28.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।