अभी – अभी दिल्ली में आया भूकंप, घर से बाहर निकले लोग

12 अप्रैल को दिल्ली-NCR में शाम 5:50 के आसपास भूकंप के झटके आए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई गई थी. तब इसका केंद्र दिल्ली का पूर्वी इलाका था.

इसके बाद 13 अप्रैल को एक बार फिर से भूकंप आया था. इस दिन रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई थी.

बता दें कि भूकंप की अधिक तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है. दिल्ली, अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में आता है.

भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन सवाधानी बरतने पर नुकसान को कम किया जा सकता है. इसके लिए हम ये कदम उठा सकते हैं- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत के अंदर हैं तो जल्द से जल्द खुले मैदान में आएं., किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों. भूंकप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र गाजियाबाद रहा.

महीनेभर में यह तीसरी बार है जब दिल्ली-NCR इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.