डॉक्टरों को कोरोना का मिला रामबाण इलाज गम्भीर मरीजों के काम आ रही ये दवा

अब लोगो को मिलगी राहत महामारी के बीच आई खुशखबरी कोरोना को लेकर डॉक्टरों को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।Dexamethasone नामक एक दवा से कोरोना संक्रमित गाभिर मरीजों की जान बच रही है। आपको बता दे की ये खास दवा से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीज की मौत का खतरा एक तिहाई कम हो जाता है।

इसके साथ साथ जो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते है उन्हें जायदा फायदा देखने को मिलता है। बात दे की, ऑक्सफोर्ड यूनिवरसिटी की टीम ने 2000 से भी अधिक पर टेस्ट करने के बाद ये रिपोर्ट जारी की है