डब्ल्यूएचओ के निर्देशक ने दुनिया को किया सचेत कहा:’आने वाले वक्त में इससे भी बुरे हालात…’

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कहा है कि महामारी को लेकर आज जो हालात हैं, आने वाले वक्त में इससे भी बुरे हो जाएंगे।

डब्ल्यूएचओ के निदेशक गेब्रियेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे पर चेताता आ रहा है कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है। वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रॉस ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि दुनिया अभी इस वायरस से उपजी महामारी का और भी बुरा रूप देखने वाली है। जेनेवा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं।