मनुष्य के भविष्य को लेकर सामने आया ये गहरा राज , सिर्फ हाथों की ये…

सदियों से मनुष्य अपने भविष्य के बारे में जानने को उत्सुक रहा है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अलावा हाथों की रेखाओं के आधार पर भी भविष्य के बारे में अनुमान लगाने की कोशिश की जाती रही है.

 

केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हस्तरखा शास्त्र लोकप्रिय है. हाथ की रेखाओं से ना केवल मनुष्य के चरित्र और स्वभाव के बारे में पता चलता है बल्कि मनुष्य के भविष्य को लेकर भी कई बातें पता चलती हैं.

ग्रीक ज्योतिष

ग्रीस के विद्वान एनेक्सागोरस ने अपने समय में हस्तरेखा विज्ञान का गहन अध्ययन किया और साधुओं-संतों के साथ अपने ज्ञान को साझा किया.

अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं के बारे में हस्त रेखा विज्ञान से बहुत सी जानकारियां मिलती हैं. ऐसा माना जाता है कि हस्तरेखा शास्त्र का भारत में जन्म हुआ और यहां से यह विद्या चीन, तिब्बत, मिस्त्र और ईरान और यूरोप पहुंची.

महान दार्शनिक अरस्तू ने इस विद्या से सिकंदर महान को अवगत कराया. कहा जाता है कि सिकंदर को हस्तरेखा विज्ञान में काफी दिलचस्पी पैदा हो गई. ऐसा भी बताया जाता है कि उन्होंने अपने अधिकारियों के चरित्र का मूल्यांकन उनकी हस्तरेखा देखकर करना शुरू कर दिया था.

हालांकि इस बात का स्पष्ट प्रमाण मौजूद नहीं है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि सिकंदर ने अपने हाथ की रेखाओं का गहन अध्ययन किया था और उसी के हिसाब से अपनी जिंदगी की रणनीतियां तैयार की थीं. सिकंदर के हाथ में जो रेखाएं और निशान थे, वे आज तक किसी की हथेली पर नहीं पाए गए.

हथेली पर अक्षर x का मतलब

मिस्त्र के विद्वानों का मानना है कि सिकंदर की हथेलियों पर यह अनोखा निशान था जो दुनिया के बहुत कम लोगों की हथेलियों पर पाया जाता है. यह निशान स्पष्ट और दोनों रेखाओं के बीच में होना चाहिए. माना जाता है कि दुनिया में बहुत कम लोगों की हथेलियों पर ही ऐसा निशान पाया जाता है.

रिसर्च स्टडी

इस दावे की सच्चाई पता लगाने के लिए मास्को की एसटीआई यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च करवाया जिसमें हथेली पर बने अक्षर X और इससे उनके भाग्य के संबंध का पता लगाने की कोशिश की गई. यूनिवर्सिटी ने करीब 20 लाख लोगों पर यह स्टडी कराई और डेटा इकठ्ठा किए. इस रिसर्च में यह निष्कर्ष निकाला गया कि जिन लोगों के हाथ पर यह क्रॉस का निशान था, वे या तो महान नेता थे या फिर समाज में काफी प्रभावशाली शख्सियतें. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व करिश्माई होता है.

सिकंदर महान के अलावा दुनिया के कई और महान नेताओं के हाथ में भी यह निशान था. अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के हाथ पर भी यह निशान था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाथ में भी क्रॉस का निशान है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस निशान वाले लोग कितने प्रभावशाली और भाग्यशाली होते हैं.