पाकिस्तान में कोरोना से हुई 209 लोगो की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची…

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है और आठ लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

 

एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज कोरोना की जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इमरान खान मंगलवार को एक चर्चित समाजसेवी से मिले थे जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 17 और लोगों की मौत हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 209 हो गई है स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया  कि पिछले 24 घंटे में 533 नए मामले आने के बाद कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 9,749 हो गई है।

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 77 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 25 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।