इटली में लॉकडाउन के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468

इटली में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से बताया कि 619 दैनिक मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ा

मृतकों की संख्या
इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 8 हजार 862 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल तीन लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.