अमेरिका में कोरोना के चलते हुई इतने लोगो की मौत, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी खबर

संसार के कई ऐसे इलाके व देश है जंहा यह वाइरस न केवल जान का शत्रु बन बैठा है, बल्कि हर किसी के लिए महामारी भी बनता जा रहा है। वहीं संसार भर के कोने कोने में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव फैला हुआ है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका मे कोरोना महामारी कहर जारी है। जॉन्‍स हॉपकिंस विश्‍वविद्यालय ने बोला है कि बुधवार को अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2000 कोरोना संक्रमित रोगियों की मृत्यु दर्ज हुई है।

अमेरिका में मृत्यु की कुल संख्‍या 14695 के पार पहुंच गई है। मृत्यु का यह आंकड़ा ने स्‍पेन को पीछे छोड़ दिया है। स्‍पेन में कोरोना महामारी से अब तक 14,555 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है।

दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो परेशान न हो। हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से कई परिवार अपनी जिन्दी खो दे रहे है।

वहीं कोरोना का संक्रमण पूरी संसार पर फ़ैल चुका है। वहीं आज दुनियाभर में इस वायरस के कारण 88000 से अधिक मौतें हुई है। वहीं कई लाख लोग इस वायरस की चपेट में अब भी है।