कोरोना महामारी के बीच इस देश में लगी भीषण आग , लोगों को कराया जा रहा खाली

बताया जा रहा है कि स क्षेत्र में एक ईमारत बन रही थी जिसका कार्य चालु था, और विडियो में उसी के ऊपर से आग की लपटें दिखाई दे रहे थे.आग लगी वाली बिल्डिंग के अगल बगल वाले पड़ोसी इमारतों के किरायेदारों को सुरक्षा के लिए खाली कर दिया गया है।

नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें शाम 6:50 बजे आग लगने की सूचना मिली और शारजाह के दो फायर स्टेशनों से दमकलकर्मियों को तुरंत साइट पर भेजा गया, जो 6 मिनट से भी कम समय में साइट पर पहुंच गए।

दमकल कर्मी अभी आग को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के आवासीय भवनों , जिसमें आम जनता रहते हैं उस में फैलने से रोक रहे हैं।

UAE शारजाह शहर के कासिमियाह इलाके में भीषण आग लग जाने की खबर मिली है. सूत्रों के ज़रिये ली गयी तस्वीरें और वीडियो भी जारी हुए हैं.

जब इसकी सुचना पास के पुलिस कर्मियों को मिली तो उन्होंने बिना किसी के देरी के धमाके को नियंत्रण में लाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को भेजा.