उमेश पाल हत्‍याकांड में शामिल शूटर के भाई की मिली लाश, पुलिस भी हुई हैरान

मेश पाल हत्याकांड में वांछित ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की लाश गुरुवार को गंगा के कछार में मिली। घटनास्थल पर खून के निशान नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया।

कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के सामने गंगा कछार में गुरुवार दोपहर एक अधेड़ का शव मिला। उसका पेट जानवर खा गए थे। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। चरवाहों की सूचना पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। चेहरा सुरक्षित था। फोटो खींचकर वायरल किया गया तो मृतक की पहचान पूरामुफ्ती के मरियाडीह गांव निवासी जाकिर ( उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई।

हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके शव को जंगली जानवर नोंचकर खा गए हैं। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। जाकिर अपनी पत्नी की हत्या में जेल से जमानत पर छूटा था। जाकिर की हत्या क्यों और किसने की..? यह सवाल पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। शव मिलते ही एसटीएफ ने कोखराज में डेरा जमा लिया है।