ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का पार्थिव शरीर पहुंच गया ईरान, गुस्साये ईरान ने दी ये धमकी और फिर…

ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी ( Qassem Soleimani Death ) का पार्थिव शरीर ईरान ( Iran ) पहुंच गया है, व उन्हें यहां मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सुलेमानी अमरीकी हवाई हमले ( US Airstrike ) में मारे गए थे. तेहरान की मीडिया ने एक रिपोर्ट में बोला कि अहवाज शहर में रविवार प्रातः काल एक विशाल शवयात्रा निकाली गई. अहवाज दिवंगत इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की सेना के विरूद्ध ईरान की आठ वर्ष लंबी लड़ाई का गवाह रहा है.

मंगलवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

इसी लड़ाई ने एक सख्त सैन्य रणनीतिकार के रूप में सुलेमानी के भविष्य को आकार दिया. अहवाज से शवयात्रा पवित्र शहर माशाद जाएगी व उसके बाद वहां से तेहरान व अंत में सुलेमानी के गृहनगर केरमन पहुंचेगी, जहां मंगलवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

DNA जाँच के लिए अबु महदी अल-मुहांदिस का मृत शरीर भी ईरान लाया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलेमानी के पार्थिव शरीर के अतिरिक्त इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट के दूसरे कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस का मृत शरीर भी ईरान लाया गया है, ताकि DNA जाँच की जा सके. अबु महदी भी अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी के साथ मारे गए थे. डीएनए जाँच के बाद अल-मुहांदिस का मृत शरीर वापस इराक के नजफ शहर भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.