कोरोना वायरस की मार झेलने वाले इस देश ने लॉकडाउन से बाहर निकलने की करी तैयारी

दुनिया में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार झेलने वाले देशों में इटली ही शुमार है। अब इटली धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है, इटली में सबसे पहले कोरोना का मामला 21 फरवरी को सामने आया था, इसके एक महीने बाद इस देश का जो हाल हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा।

इटालियन प्राइम मिनिस्टर कोंटे ने कहा कि 4 मई से मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और होलसेल सेक्टर काम में वापसी कर सकते हैं। इसके बाद 18 मई को रिटेलर्स, म्यूजियम, गैलरी और लाइब्रेरी को खोला जा सकेगा। वहीं 1 जून के बाद बार, रेस्तरां, हेयरड्रेसर और ब्यूटी सैलून खुलेंगे।

प्राइम मिनिस्टर कोंटे ने कहा, ‘पार्क और सार्वजनिक उद्यान फिर से खुल जाएंगे, लोगों को अपने घरों से 200 मीटर से अधिक दूरी पर जॉगिंग और बाइक से आने-जाने की अनुमति होगी।