बम धमाके से कांपे उठा यह देश, सरकार की हालत हुई खराब

इसके साथ ही बिजली मंत्री ने पाइपलाइन विस्फोट को लेकर कहा कि देश के प्रांतों में बिजली धीरे-धीरे बहाल होनी शुरू हो गई है। बता दें, कि 2013 में देश के गृहयुद्ध के दौरान विद्रोही गोलाबारी से गैस की पाइपलाइन में विस्फोट हो गया था और पूरे सीरिया की बिजली चली गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि, अरब गैस पाइपलाइन प्रणाली मिस्र से जॉर्डन और सीरिया तक फैली हुई है।

आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण में स्थित ऊर्जा स्टेशनों को इस पाइपलाइन के जरिए ईंधन पहुंचाया जाता है। फिलहाल इस विस्फोट के असल कारणों को जांचने के लिए एक टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

सीरिया में अरब गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने की वजह बिजली चली गई है। गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने की वजह से शुरूआती संकेत मिल रहे हैं कि इस पाइपलाइन पर हमला किया गया है।

इस बारे में देश के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने इखबरिया टीवी चैनल ने विस्फोट की तस्वीरों को प्रसारित किया, जिसमें विस्फोट के बाद आग की लपटे उठ रही हैं।

सीनियर अधिकारियों ने कहा कि ये विस्फोट राजधानी दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित सीरियाई कस्बे एड डुमायर और आद्रा के बीच हुआ है।

ऐसे में पेट्रोलियम और खनिज संसाधन मंत्री अली घनम ने टीवी चैनल को बताया कि शुरुआती संकेतों से पता चला है कि पाइपलाइन पर हमला किया गया था।