कोरोना के मामलो में चीन से आगे निकला ये देश, दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंचा

वहीं फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान में एक लाख से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए जा चुके हैं। भारत में पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जिस तरह की तेजी देखी गई है उसे देखते हुए जल्द ही यहां भी मरीजों का आंकड़ा एक लाख से पार पहुंच जाने की आशंका है।

 

हालांकि वुहान में कोरोना के कुछ नए मामले सामने आए हैं.जहां तक मृतकों की संख्या का सवाल है तो भारत अभी चीन से पीछे है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2649 तक पहुंच गई है जबकि चीन में मृतकों का आंकड़ा साढ़े चार हजार से ऊपर है।

भारत का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है और अब तक 34.06 फ़ीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वैसे जानकारों का कहना है कि भारत में जिस तरह कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए मृतकों की संख्या जल्द ही चीन से ज्यादा हो जाएगी।

कोरोना वायरस से संक्रमिक देशों के मामले में भारत अब दुनिया में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। पूरी दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में दिख रहा है जहां पर 14 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

यहां पर इस खतरनाक वायरस ने 87000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील में कोरोना के दो लाख से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं।

मगर इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में भारत चीन से आगे निकल चुका है। चीन की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वहां 78000 से अधिक लोग कोरोना पर विजय हासिल करके घर लौट चुके हैं जबकि 4633 लोगों की इस वायरस ने जान ली है।

कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में भारत चीन से भी आगे निकल गया है। चीन के वुहान शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस का कहर दिखा था, लेकिन अब चीन में कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो की संख्या में दिन-प्रतिदिन काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों कुल संख्या साढ़े 85000 से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि चीन में अब तक कोरोना के 82933 मरीजों का पता लगा है।

दुनिया भर के विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर में हुई और उसके बाद इसका संक्रमण पूरी दुनिया में फैला है मगर चीन ने तमाम एहतियाती उपाय करते हुए इस वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया है।