कोरोनावायरस के चलते जम्मू-कश्मीर में बंद हुआ ये, आवाजाही पर लगी रोक

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी लोगों की एंट्री रोकी गई है. एहतियात के तौर पर देशभर के कई मंदिरों को बंद किया जा रहा है.

महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के भस्म आरती में शामिल होने पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक कोई भी श्रद्धालु महाकाल मंदिर में भस्म आरती को नहीं देख सकेंगे.

कोरानावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब वैष्णो देवी यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है. देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

अभी तक करीब 150 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा पर आज से रोक लगा दी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाराणसी में गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों तक गंगा आरती नहीं होगी.वैष्णो देवी यात्रा रोकने के अलावा जम्मू-कश्मीर के बीच आने-जाने वाली बसों की आवाजाही भी रोक दी गई है.

कोरोनावायरस की वजह से कई धार्मिक स्थानों को बंद करना पड़ा है. इससे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को भी बंद कर दिया गया था.