देश में कोरोना वायरस के प्रकोप ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में संक्रमितो की संख्या में लगातार हो रहा भारी इजाफा

 देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर गुजरते दिन के साथ संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस जानलेवा बीमारी से 100 लोगों की जान गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां मरीजों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई है। मरने वालें लोगें की तादाद भी 1019 तक जा पहुंची है। वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 9 हजार 591 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वाले मरीजों की तादाद 586 है।