कोरोना वायरस ने चीन में एक बार फिर दी दस्तक, लेकिन अबकी बार लोगो का हुआ कुछ ऐसा हाल

चीन में कोरोना वायरस  ने दोबारा दस्तक दी है, व देश पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे समय जब देश अपनी अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की प्रयास कर रहा है, तो कोरोना वायरस की दूसरी दस्तक उसे फिर डराने लगी है।

ह वो क्षेत्र है जो रूस के साथ 1,500 किलोमीटर की सीमा साझा करता है व लॉकडाउन के दौरान रूस से लौटने वाले चीनी नागरिकों के लिए यही वो आखिरी जगह था जहां वो रुके हुए थे। रविवार को रूस से आए 49 चीनी नागरिक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे।

सीमावर्ती कस्बों ने कोरोना वायरस के दूसरे प्रहार को रोकने के लिए रोकथाम के कठोर तरीका अपनाए हैं। आवाजाही व मिलने-जुलने पर वैसा ही प्रतिबंध लगा हुआ है जैसा आखिरी बार जनवरी में वुहान में देखा गया था।