इस राज्य में हुआ कोरोना का विस्फोट, चपेट में आए इतने गांव

रविवार को नागौर से 47, जोधपुर से 35, राजसमंद से 24, अजमेर से 22, उदयपुर में 21, पाली से 7, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा से 6-6, डूंगरपुर और जैसलमेर से 4-4, बीकानेर, धौलपुर, सीकर, सिरोही और झुंझुनूं से 3-3, दौसा से 2 और अलवर से एक रोगी मिला है।

लॉकडाउन के चौथे चरण के सातवें दिन राजस्थान में 286 नए रोगी मिले। इसमें से 78 रोगी तो राजधानी जयपुर से ही मिले हैं। कोरोना वायरस का संमक्रमण अब 13 गांवों में फैल गया है।