कोरोना महामारी से करना है बचाव तो आज ही अपने फोन में इंस्टॉल करे ये एप

भारत सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों का इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है। अब सरकार ने कोरोना से जुड़ा एक मोबाइल एप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) लॉन्च किया है। यह एप बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं।

इंस्टॉल करने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है।

आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर यह आरोग्य सेतु एप बताएगा कि आप लो-रिस्क, हाई-रिस्क किस कैटिगरी में हैं। अगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो एप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर जाने की सलाह देगा। इस एप में अलग-अलग राज्यों में खास कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बनाए गए हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की पूरी लिस्ट दी गई है।