मायानगरी में गहराता जा रहा कोरोना संकट,अस्पतालों ने सरकार से की तत्काल ये मांग

महानगर में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। अस्पतालों के 19 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए, ऐसे में मुंबई में संक्रमित मेडिकल स्टाफ का आंकड़ा 100 हो गया है। संक्रमण को देखते हुए कई बड़े अस्पताल सील कर दिये गए हैं। कोरोना के फ्रंटलाइन मेडिकल वर्करों के बीच बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई के प्राइवेट अस्पतालों ने तत्काल सेफ्टी किट, अतिरिक्त वेतन और ट्रांसपोर्ट मुहैया करवाने की मांग सरकार से की है।

बता दें कि भाटिया अस्पताल के 14 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल को सील कर दिया गया है। मुंबई के बड़े अस्पताल जसलोक और वॉकहार्ट भी सील किये जा चुके हैं। इसके चलते अस्पतालों में सेफ्टी प्रोटोकॉल पर सवाल उठने लगे हैं। सिविक अधिकारी का कहना है कि सही प्रोटोकॉल अपनाने से कुछ हद तक संक्रमण को काबू किया जा सकता है। जहां ऐसा किया जा रहा है, वहां हालात ठीक है।