आम आदमी को लगा बड़ा झटका , CNG के फिर बढ़े दाम, जाने कितने…

CNG की कीमतों ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतें फिर से बढ़ा दी हैं। पिछले दो महीने में सीएनजी की कीमतों 6.84 रुपये का इजाफा हुआ है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कटौती के बाद भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में सीएनजी की कीमतें बढ़ने से आम-आदमी का खर्च भी बढ़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 2.28 प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। वहीं, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 2.56 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अभी तक दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 49.76 रुपये देन होते थे। लेकिन अब 52.04 रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 58.58 रुपये देने होंगे। इस साल अगस्त से अबतक दिल्ली में सीएनजी के रेट में तकरीबन 8 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें, बढ़ी हुई कीमतें रविवार से ही लागू हो गई हैं।