देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज़ी से आया बदलाव 28 हजार के करीब पहुंचा आकड़ा

देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 293 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो गई है। इस दौरान कोई नयी मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 54 पर स्थिर है।

दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 3301 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 151 लोगों की मौत हो चुकी है।

कड़ी सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 27 हजार 892 हो गई है। इसमें 6185 लोग ठीक हो चुके हैं,