लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार दे सकती है इन राज्यों को आर्थिक मदद, जरुर पढ़े

लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के पहले केन्द्र सरकार राज्यों को आर्थिक मदद दे सकती है. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की सोमवार को हुई मीटिंग के बाद केन्द्र सरकार इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही है.

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्तर पर भी विभिन्न मदों से आने वाले राजस्व में कमी से दिक्कतें बढ़ी हैं. हालांकि, दशा इस तरह के नहीं हैं जिससे बेहद चिंता हो. वहीं, सरकार के एक ऑफिसर का बोलना है कि ऐसे मौके पर नीति नियोजन व सधे हुए कदमों से भविष्य की तैयारी की जा सकती है.

केंद्र का आत्मनिर्भरता पर जोर: प्रधानमंत्री मोदी यह इशारा भी दे चुके हैं कि इस हालत में हर स्तर पर आत्मनिर्भर बनना होगा. जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भर बनने की प्रयास करनी होगी. इससे ये इशारा हैं कि केन्द्र से बेहद उम्मीद न रखें, बल्कि अपने संसाधनों, नीतियों व तरीकों से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की प्रयास करें. वहीं केन्द्र भी अपनी तरफ से हर संभव सहायता देगा लेकिन पूरी तरह केन्द्र सरकार पर निर्भर रहना संभव नहीं है.