आतंकी कसाब के विरूद्ध केस लड़ने वाले एडवोकेट के साथ हुआ ऐसा…

मुंबई हमले के आतंकी कसाब के विरूद्ध केस लड़ने वाले सरकारी एडवोकेट उज्जवल निकम की सुरक्षा घटा दी गई है. पहले उज्जवल निकम को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती थी, जिसे अब घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई है. उन्हें सुरक्षा दस्ता दिया जाएगा.

 

इसके अतिरिक्त एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा  उनके भतीजे अजीत पवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती रहेगी. सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे की सुरक्षा वाई प्लस से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई.

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी सुरक्षा घटा दी गई है जबकि शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की समिति ने सुरक्षा की समीक्षा की थी जिसके बाद विभिन्न लोगों पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें प्रदत्त सुरक्षा में परिवर्तन किए गए.

उत्तर प्रदेश के पूर्व गवर्नर राम नाईक की सुरक्षा ‘जेड प्लस से घटाकर ‘एक्स श्रेणी की कर दी गई. बीजेपी के पूर्व मंत्रियों एकनाथ खड़से  राम शिंदे की सुरक्षा भी घटाई गई है.

अधिकारी ने बताया कि समिति ने हाल की मीटिंग में तेंदुलकर  आदित्य ठाकरे के अतिरिक्त 90 से अधिक शख्सियतों को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की थी. हिंदुस्तान रत्न से सम्मानित तेंदुलकर को अब तक एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. इस श्रेणी के तहत एक पुलिसकर्मी 46 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहता था. उनसे यह सुरक्षा तो वापस ले ली गई है लेकिन अब वह जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी.