दिवाली पर सस्ती हुई ये कार, खरीदने लगी होड़…

रेनॉ की Kwid कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 299800 रुपये से लेकर 512700 रुपये तक है. क्विड का 799cc 3 सिलिंडर BS6 इंजन है, जो 54 PS पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.

इसके अलावा 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी है, जो 68 PS पावर और 98 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स में से चुनाव किया जा सकता है.

सेफ्टी फीचर्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इंजन इमोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, ABS+EBD, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रियर इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीट बेल्ट्स, रियर डोर चाइल्ड लॉक शामिल हैं.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति Alto की एक्स शोरूम दिल्ली शुरुआती कीमत 2,94800 रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 4,36300 रुपये का है. मारुति की ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मौजूद है.

Alto का 796cc 12 वॉल्व, 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. Alto के पेट्रोल वर्जन का माइलेज 22.05 kmpl है.

सीएनजी वर्जन में इंजन 30.1 kW पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वर्जन में माइलेज 31.59 किमी/किग्रा है. Alto में ड्युअल एयरबैग, ड्राइवर व कोड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

दिवाली पर आप सीमित बजट में कार खरीदना चाहते है तो आपके सामने मारुति, Datsun, रेनॉ और क्विड के 4 मॉडल ऑप्शन के तौर पर मौजूद है. इन सभी कारों की एक्स शोरूम कीमत केवल 4 लाख रुपये है.

इसके साथ ही दिवाली के मौके पर इन कारों पर आपको आकर्षक ऑफर के साथ कैश डिस्काउंट भी मिल सकता है. आइए जानते है इन कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…