CAA का खौफ, हिंदुस्तान छोड़…, बांग्लादेश बॉर्डर पर सैकोड़ो की संख्या में…

हिंदुस्तान में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA पर अभी हंगामा मचा हुआ है, किन्तु इसका सबसे अधिक खौफ बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों में बैठा है.

 

ये लोग अब बड़ी तादाद में हिंदुस्तान छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश  हिंदुस्तान की बॉर्डर पर स्थित जेनैदा जिले के मोहेशपुर इलाके से स्त्रियों  बच्चों समेत कई 350 से ज्यादा लोगों को हिंदुस्तान से भागकर बांग्लादेश में घुसने पर हिरासत में लिया गया है.

भारत से बांग्लादेश में घुसने पर इन लोगों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने अरेस्ट किया है. BGB के मुताबिक, बीते 1 महीने में कई लोग बॉर्डर निगरानी को प्रबंधित करने में पास रहे हैं  बॉर्डर पार कर गए हैं. फोर्स का बोलना है कि भारतीय संसद में CAB विधेयक पारित होकर CAA बनने के बाद बॉर्डर के पास से लोग गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं  दिनोंदिन उनकी तादाद बहुत ज्यादा बढ़ रही है.

BGB अधिकारियों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोगों ने दावा किया कि वे आजीविका के लिए हिंदुस्तान आए थे, किन्तु वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दे पाए. मेजर कमरुल इस्लाम ने बोला है कि बॉर्डर पर कड़ी निगरानी की जा रही है. किसी को भी गैरकानूनी रूप से आने या जाने की इजाजत नहीं है. किन्तु भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर कई इलाके खुले हैं, यहीं से लोग गैरकानूनी रूप से आते हैं. इसी के चलते कई लोगों को अरेस्ट किया गया है.