बजाज की BS6 इंजन PLATINA 100 भारतीय मार्किट में हुई लांच, जानिये इसका मूल्य

बजाज ऑटो ने BS6 इंजन के साथ नई PLATINA 100 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 47,763 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,546 रुपये (एक्स शोरूम) है.

 बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 7.7 बीएचपी की पॉवर व 8.34 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

सामने वाले हिस्से में LED DRL’s को हेडलैंप के थोड़ा और पास कर दिया गया है, इसके साथ ही नए पैटर्न की सीट लगाई गई है, जोकि प्लेटिना 110 एच गियर में देखने को मिली थी. अब यह बाइक पहले से थोड़ी और आकर्षक लगती है.