भारत में लांच हुई BMW F 900 R , जानिए ये है कीमत

सामान्य F 900 XR की कीमत 10 लाख 50 हज़ार रुपए और F 900 XR प्रो की एक्सशोरूम कीमत 11 लाख 50 हज़ार रुपए रखी गई है.

 

BMW F 900 R का मुकाबला जहां ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, KTM 790 ड्यूक और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 821 जैसी बाइक्स से होगा, वहीं F 900 XR का बाज़ार में मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और जल्द लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ टाइगर 900 GT से होगा.

BMW मोटरराड डीलरशिप पर आज से दोनों मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग्स लेना शुरू किया गया है. दोनों बाइक्स में 895सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है .

जो 105 बीएचपी पावर और 92 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वाइब्रेशन को काबू में रखने के लिए इंजन के साथ दो बैलेंसर शाफ्ट दी गई हैं जो ये भार उठाने की क्षमता भी रखता है.

BMW F 900 R सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, XR को यही स्पीड पकड़ने में 3.6 सेकंड लगते हैं. दोनों बाइक्स दिखने में काफी आकर्षक हैं और इन्हें डुअल क्रीसेंट आकार का एलईडी हैडलैंप दिया गया है.

BMW मोटरराड ने भारत में दो मिडलवेट मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं जो F 900 R और F 900 XR हैं. इनमें से पहली नैकेड स्पोर्ट मॉडल है.

डीलरशिप पर आज से दोनों मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग्स लेना शुरू किया गया है BMW मोटरराड ने भारत में दो मिडलवेट मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं .

जो F 900 R और F 900 XR हैं. इनमें से पहली नैकेड स्पोर्ट मॉडल है, वहीं दूसरी बाइक ऐडवेंचर स्पोर्ट टूरर है. BMW ने F 900 R की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 90 हज़ार रुपए रखी है.