सऊदी अरब में नौकरी करने वालों को लगा बड़ा झटका, अब होगा ऐसा…

सऊदी अरब की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते सऊदी में काम कर रहे लोगों के कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किए जा सकते हैं।

 

बता दें कि सऊदी अरब में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं और ऐसे में इस फैसले का उन पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा।सऊदी अरब निजी सेक्टर की कम्पनियों को कर्मचारियों की सैलरी में तकरीबन 40 फीसदी की कटौती करने की अनुमित देने वाला है।

खबर के अनुसार, सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने श्रम कानून में बदलाव करने के लिए मंजूरी दे दी है।

श्रम कानून में होने वाले इन बदलावों के बाद कंपनी अपने कर्मचारियों की सैलरी में अगले 6 महीनों तक के लिए 40 प्रतिशत की कटौती कर सकती हैं। नए नियमों के अंतर्गत कम्पनियां महामारी के 6 महीने बाद कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को भी रद्द कर सकेंगी।

कोविड-19 ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। पूरे विश्व के तमाम देशों के लिए महामारी की वजह से आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है।

छपी खबर के मुताबिक, इससे सऊदी अरब भी अछूता नहीं है। विश्व के सबसे अमीर देशों में शामिल सऊदी अरब के लोगों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होने वाले है।