कोरोना वायरस को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, 24 घंटे में होने जा रहा…

कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. राज्य में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.

 

महाराष्ट्र में 24 घंटे में संक्रमण के 7,924 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई है. अब तक इस वायरस के कारण 13,883 लोग दम तोड़ चुके हैं. एक दिन में कुल 8,706 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 944 हो गई.

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

(Health Ministry) की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 4 लाख 96 हजार 988 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 33 हजार 425 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 9 लाख 52 हजार 743 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं.

भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases in India) की संख्या बढ़कर 14 लाख 83 हजार 156 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 हजार 704 नए केस मिले हैं. एक दिन में 654 मरीजों की मौत भी हुई है.